अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। शहर के अलीपुर वृद्धाश्रम व बल्लोच टोला के रासमंडल अनाथ आश्रम में श्री रामअवध औघड़ बाबा सेवा सदन ट्रस्ट परमानंदपुर केराकत के तत्वावधान में उनके छोटे पुत्र बबलू कुमार के जन्मदिन शुभ अवसर पर बुधवार की दोपहर असहाय व गरीब तपके के लोगों में खाद्य सामग्री व बच्चो में पठन-पाठन बुके वितरित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी बबलू कुमार ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा ईश्वर की सेवा करने के समान माना गया है। घर के माता-पिता हो या समाज का कोई भी बुजुर्ग उनकी सेवा करने से लोगों को आयु, विद्या और यश में वृद्धि होती है।
उक्त बातें समाजसेवी बबलू कुमार ने बाल आश्रम व वृद्धा आश्रम में 150 लंच पैक, 10 दर्जन केला और साथ में अपने जन्मदिन के अवसर पर लोगों के केक काटा और साथ में अनाथ आश्रम में 80 पैकेट लंच पैक, 50 कॉपी 50 कलम, व साथ में 5 दर्जन केला बच्चो में वितरित किए।
उन्होंने वृद्धा आश्रम चलाने वाले टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें साक्षात ईश्वर की सेवा करने का मौका मिला है। इस नेक काम के लिए भी धन्यवाद के पात्र हैं। वही बबलू ने कहा कि बुज़ुर्गों का होना घर में सबसे बड़ी बात और खुशी होती है। बुज़ुर्गों की सेवा करने से भगवान भी खुश होते हैं। इस मौके पर राहुल, बबलू, चंचल राहुल (बाबा), विशाल, विक्की, प्रिंस, अमन के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।