Jaunpur News: जौनपुर के सभी ब्लाकों के मनरेगा सहित अन्य कार्यों की होगी आडिट

Aap Ki Ummid
follow us

जौनपुर। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि सोशल आडिट निदेशालय के अनुपालन तथा जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त जनपद के 21 विकास खण्डों में 1734 ग्राम पंचायतों का वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) द्वारा कराये गये कार्यों का सोशल आडिट किया जाना है। इसमें प्रथम चरण में 7 विकास खण्डों (बदलापुर, बक्शा, बरसठी, धर्मापुर, डोभी, जलालपुर, करंजाकला) के 543 ग्राम पंचायतों का 18 अगस्त से सोशल आडिट की प्रकिया प्रारम्भ हो गया है।

सोशल आडिट प्रकिया में बी०एस०ए०सी० और बी०आर०पी०, टीम सदस्य एवं जिलास्तरीय अधिकारी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में लगाया गया है। ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान एवं रोजगार सेवक की उपस्थिति में बी०एस०ए०सी० और बी०आर०पी० द्वारा सोशल आडिट की प्रकिया को फैसीलेटेट करना और टीम सदस्यों एवं ग्राम सभा द्वारा सोशल आडिट किया जायेगा।

इस प्रकार बी०एस०ए०सी० 8, बी०आर०पी० 31, टीम सदस्य 208 एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी 39 सोशल आडिट के कार्य में लगाये गये हैं। सोशल आडिट प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार बैठक स्थल पर ही प्रतिवेदन एवं कार्यवृत्त तैयारकर एक प्रति ग्राम पंचायत की सूचनापट्ट पर चस्पा करते हुए प्रतिवेदन एवं कार्यवृत्त की पीडीएफ ईमेल पर भेजा जाना है।

ads


ads

ads


ads


ads

ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!