- स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सराय पडरी गांव में बीती रात कुछ लोगों ने 32 वर्षीय युवक की सर को कूंचकर मार डाला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर कई थानों के फोर्स के साथ बदलापुर क्षेत्राधिकारी गोल्डी गुप्ता मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सराय पडरी गांव निवासी मनोज यादव पुत्र स्व. भगेलू राम यादव अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित पाही पर दोस्तों के साथ बीती रात पार्टी कर रहे थे जब देर रात तक मनोज घर नहीं लौटा तो शनिवार की सुबह भतीजा प्रदीप पाही पर गया तो छत पर मनोज का शव पड़ा मिला। मनोज की हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्वजनों के साथ ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। पुलिस शव को कब्जे में लेना चाह रही थी परंतु ग्रामीण तत्काल घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। काफी समझाने—बुझाने के पश्चात क्षेत्राधिकारी गोल्डी गुप्ता के आश्वासन पर ग्रामीण माने तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों की मानें तो मृतक मनोज यादव चार भाइयों में सबसे छोटा था। माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। एक वर्ष पहले हादसे में दो भाई राकेश व अशोक की भी मौत हो चुकी है। तीसरा भाई संतोष रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में नौकरी करता है तथा मृतक घर पर ही रहता था। स्वजनों द्वारा थाने पर दिये तहरीर में आधे से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। मौके पर पहुंची फॉरेसिक टीम के प्रभारी के के सिंह ने मौके का जायजा करते हुए घटनास्थल से सबूत जुटाये। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है। नामजद लोगों की तलाश जारी है।