दिन में 10 बजे सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, आलोक त्रिपाठी, नन्द लाल यादव, अशोक यादव, रत्नाकर चौबे, डा. ब्रजेश यदुवंशी, दिनेश यादव फौजी, अंद्रेश यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज यादव, अनिल यादव सहित अन्य ने शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
ज्ञात हो कि 12 अगस्त 2019 को इजरी गांव निवासी जिलाजीत यादव कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हो गये थे। उसी समय से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान ही पूर्व सैनिकों को टोली मौके पर पहुंचकर जिलाजीत यादव को सैनिक सम्मान से नमन किया। साथ ही परेड करके श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया।
शहीद की मां, पत्नी व पुत्र को श्रद्धांजलि देता देख नम हुईं उपस्थित आंखें
शहीद जिलाजीत यादव को जब श्रद्धांजलि देने के लिये उनकी वृद्ध मां उर्मिला यादव, पत्नी पूनम यादव तथा एकमात्र पुत्र जीवांश जब शहीद की मूर्ति पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने लगे तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखों से अश्रु धारा निकल पड़ी। 7 वर्षीय पुत्र जब पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण करने लगा तो वह रो पड़ा।