- बम्बावन गांव में 3 दिवसीय थियेटर शो का हुआ समापन
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। जनपद का चर्चित संस्थान आस्था महिला एवं बाल विकास संस्था के बैनर तले तीन दिवसीय सामुदायिक थियेटर का समापन बम्बावन मुसहर बस्ती में रविवार की देर शाम किया गया। संस्था द्वारा थियेटर शो के माध्यम से लैंगिक समानता,शिक्षा, स्वास्थ, एवं बाल श्रम के मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। थियेटर शो कार्यक्रम का आयोजन निहालपुर कानूवानी, बम्बावन, सोहनी बराई गांव के पंचायत भवन समेत कुल 10 स्थानों पर किया गया।कार्यक्रम का मुख्य रूप उद्देश्य बनवासी समाज के लोगों के उत्थान व शिक्षा का रहा।थियेटर शो लक्ष्य आर्ट फाउंडेशन से श्री कृष्ण और उनकी टीम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर निहालपुर ग्राम प्रधान आशीष कन्नौजिया, कानूवानी ग्राम प्रधान मृत्युंजय, संस्था की सहयोगी सविता, संजू, थानागद्दी सफाईकर्मी अमरनाथ समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कलाकारों ने सामाजिक मुद्दों को किया जीवंत, लोगों ने सराहा
नाटक में कलाकारों ने बाल विवाह पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को बेटियों की कम उम्र में ही शादी करने से उन पर पड़ने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर मौजूद लोगो का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया कि इसमें बच्चियों का शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास रुकने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई की जगह ढाबों या अन्य स्थानों पर मजबूरी करने के लिए भेजने पर उनका बहुमुखी विकास नहीं हो पाता है। इन मार्मिक दृश्यों ने मौजूद लोगो की अंतरात्मा को झकझोर कर इस समस्या पर सोचने पर विवश कर दिया।
बाल विवाह जैसी कुप्रथा समाज में तमाम कवायदों के बावजूद है हावी: सन्तोष पाण्डेय
कार्यक्रम को लेकर संस्था के शाखा प्रमुख संतोष पाण्डेय ने बताया कि गरीबी, लाचारी, बेबसी के बीच जिदगी की जंग लड़ रहे वनवासी समाज शिक्षा व जागरूकता के अभाव में जीवन को बर्बाद कर रहा है। तमाम कवायदों के बावजूद बाल विवाह जैसी कुप्रथा समाज में हावी है। नतीजा कुपोषण, नवजात शिशु मृत्यु, मातृत्व मृत्यु से समाज के लोगों छुटकारा को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में हमारी संस्था प्रदेश के कई जिलों के बनवासी समुदाय के लोगों के बीच पहुंचकर जागरूक करने के साथ ही लक्ष्य आर्ट फाउंडेशन के सहयोग से थियेटर शो भी कराया जा रहा है।