जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में 26 जुलाई को उद्यान विकास समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में 16 अगस्त से लोहिया पर्यावणीय उद्यान पार्क में टिकट व्यवस्था पुनः लागू कर दी गयी है। सभी से अनुरोध है कि अपना मासिक/त्रैमासिक/छमाही/वार्षिक पास तत्काल बनवा लें।
टिकट एवं पास की दर दैनिक टिकट दर रू0 5, मासिक पास दर रू0 100, त्रैमासिक पास दर रू0 250, छमाही पास दर रू0 500, वार्षिक पास दर रू0 1000 है। पास बनवाने हेतु कृपया प्रभारी 7007284234 एवं सह प्रभारी 9580731907 से सम्पर्क करें।