जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूल-किट्स वितरण योजना अन्तर्गत विद्युत चालित चाक व पगमिल एवं कौशल विकास योजना अन्तर्गत शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रां के चयन की कार्यवाही मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 18 अगस्त को समय 11 बजे पूर्वान्ह चतुर्थ तल विकास भवन सभागार में किया जायेगा।
उक्त के क्रम में अवगत कराया गया कि जो आवेदनकर्ता/लाभार्थी जिन्होंने जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मतापुर में विद्युत चालित चाक, पगमिल एवं शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु आवेदन किये हैं, उपरोक्त 18 अगस्त को समय से उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लें।