Jaunpur News: शिल्पी साहू चुनी गई तीज क्वीन, लायंस क्लब राॅयल ने आयोजित किया तीजोत्सव

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: शिल्पी साहू चुनी गई तीज क्वीन, लायंस क्लब राॅयल ने आयोजित किया तीजोत्सव
  • श्वेता साहू द्वितीय व ममता साहू‌ तृतीय रनरअप रहीं

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर राॅयल की महिला शाखा द्वारा नगर के ओलन्दगंज स्थित एक होटल में तीजोत्सव का कार्यक्रम शानदार तरीके से पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

निर्णायक मंडल के रूप में डा.अमृता टंडन व शाहगंज से पधारी खुश्बू जायसवाल की शानदार उपस्थिति में क्लब की महिलाओं ने गीत, संगीत, नृत्य, भजन कीर्तन, गेम्स इत्यादि के माध्यम से जमकर धमाल मचाया।

इस अवसर पर डा. अमृता टंडन ने कहा तीज का पर्व पति पत्नी के प्रेम, विश्वास और आपसी सम्बधों को प्रगाढ़ करता है वहीं खुश्बू जायसवाल ने कहा यह पर्व महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्लब की प्रथम महिला विभा गुप्ता ने सभी को तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा महिलायें यह निराजल व्रत पति के लम्बी उम्र के लिए रखती है।

संस्थापक प्रथम महिला प्रीति गुप्ता ने कहा कि आस्था, प्रेम और सौंदर्य के इस त्यौहार को लेकर सभी महिलाएं उत्साहित रहती है वहीं निवर्तमान प्रथम महिला रेनू बैंकर ने कहा तीज पर्व भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए यह व्रत रखा था।

कार्यक्रम को बेहद आकर्षक बनाने में प्रोग्राम डायरेक्टर्स प्रगति कशौधन, निहारिका बरनवाल ने अपनी रचनात्मक सोच, जोश और उत्साह का पूरा समन्वय किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें तीज क्वीन का खिताब शिल्पी साहू ने हासिल किया वहीं श्वेता साहू व ममता साहू‌ ने प्रथम और द्वितीय रनरअप का‌ खिताब वोटिंग के माध्यम से हासिल किया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष संजीव साहू ने सभी महिलाओं को तीज की बधाई दिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया साथ में सभी को सुहाग की पोटली भी भेंट किया। संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, लेडी कोआर्डिनेटर रीता कश्यप, राजकुमार कश्यप, अजय सोनकर, राजेश किशोर, विष्णु गौड़, रसाल बरनवाल, अजय मोदनवाल, विनोद अग्रहरि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर दीपशिखा चौरसिया, एकता गुप्ता, सोनम अग्रहरि, प्रियंका गुप्ता, कविता साहू, रूपा गुप्ता, अंशू ‌श्रीवास्तव, गुंजन अग्रहरि, श्रृद्धा जायसवाल, प्रियंका जायसवाल, रुपाली सोनी, लक्ष्मी मोदनवाल, मिनाक्षी प्रधान, पूजा प्रधान, एकता गुप्ता, अस्मिता गुप्ता, प्रिया साहू, एकता गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव इत्यादि के साथ अनेक सदस्यों की माताओं ने‌ भी प्रमुख रूप से कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।


ads


ads

ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!