Jaunpur News: कृषि विभाग के कर्मियों को डीसीएस से मुक्त किया जाय: डा. प्रदीप

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: कृषि विभाग के कर्मियों को डीसीएस से मुक्त किया जाय: डा. प्रदीप
  • राजस्व विभाग का कार्य कृषि कर्मियों से न लिया जाय: राजेन्द्र प्रसाद
  • व्यवस्था परिवर्तन न होने पर कृषि विभाग के कर्मचारी 28 अगस्त को लखनऊ में देंगे धरना: जय प्रकाश

अजय पाण्डेय

जौनपुर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जनपद शाखा ने जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह व अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कृषि तकनीकी सहायकों को डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे से मुक्त रखने हेतु ज्ञापन दिया गया।

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जिला मंत्री सकल नारायण पटेल ने बताया कि यह कार्य मूलतः राजस्व विभाग का है जिसमें हम कृषि तकनीकी सहायको को जबरन शासन—प्रशासन द्वारा बिना किसी सुविधा के डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य थोपा जा रहा है। प्रदेश कोषाध्यक्ष अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 28 अगस्त को पूरे प्रदेश के कृषि तकनीकी सहायक कृषि निदेशालय लखनऊ पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। समय 1:30 बजे ज्ञापन लेने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट महोदय पहुंचकर ज्ञापन प्राप्त किये।

इस अवसर पर राजेश कुमार, अमित यादव, डॉ. अनिल कुमार, अनुराग सिंह, राघवेंद्र पटेल, मनोज कुमार, अंकित सिंह, मुकेश कनौजिया, राजेश यादव, शुभचित यादव, उदयभान यादव, संतोष कुमार, नंद किशोर, डा. चंद्रमणि, धर्मेंद्र सिंह, यशवंत कुमार, उदयभान मौर्य, विकास सिंह, ऋषिकेश गौतम, लाल बहादुर, उमेश चंद, डॉ. गुरु प्रसाद मौर्य, विशाल, राहुल पटेल, जयदीप बेनवंशी, सुनील अनुरागी, सुधाकर वर्मा, बालकिशन, प्रेमचंद पाल, ललित यादव, दिनेश चंद्र, प्रवीण सरोज, प्रमोद कुमार, संकल्प श्रीवास्तव, आशुतोष राय, मुलायम सिंह, शशांक सोनकर, देवानंद चौरसिया, अरविंद कुमार, आशीष मौर्य सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!