शुभांशू जायसवाल/सुनील शर्मा
जौनपुर। जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन टीडी इंटर कॉलेज के सभाकक्ष में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक राजन सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश सिंह, विनोद सिंह, राजेश सिंह, प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुये मां सरस्वती को माल्यार्पण के साथ किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि अत्यंत सौभाग्य की बात है कि जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (माध्यमिक) जौनपुर द्वारा आयोजित जिलास्तरीय कला उत्सव टीडी इंटर कॉलेज में संपन्न हो रहा है। प्रतिभाग करने वालों में प्रमुख विद्यालय टीडी इंटर कॉलेज, बीआरपी इंटर कॉलेज, राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदायलगंज, सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली, जीजीआईसी केराकत एवं जीजीआईसी जफराबाद प्रमुख रूप से रहा। संपूर्ण परिणाम में टीडी इंटर कॉलेज का दबदबा एक बार पुनः कायम रहा।
संगीत गायन एकल, संगीत गायन समूह, नृत्य एकल एवं नृत्य समूह, नाटक एवं पारंपरिक कहानी वाचन, दृश्य कला त्रिआयामी में टीडी इंटर कॉलेज प्रथम रहा। संगीत वादन एकल में राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज प्रथम रहा। नृत्य एकल एवं नृत्य समूह में राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान जीजीआईसी जफराबाद का रहा। निर्णायक मंडल की भूमिका में टीडी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर एनडी पाठक एवं जीजीआईसी की शिक्षिका आदर्श वर्मा रहीं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला समन्वयक समग्र शिक्षा राजन सिंह ने प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश सिंह की प्रशंसा किया। प्रधानाचार्य ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पिंकी यादव, रंजना चौरसिया, डा. प्रीती उपाध्याय, डा मंजू सिंह, श्वेता सिंह, गीता मिश्रा, राजेश पाल, सुभाष चंद्र, अपर्णा मिश्रा, राजीव सिंह, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. सुनील सिंह ने किया। इस दौरान टीडी इण्टर कालेज एवं प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित थे।