जौनपुर। आम जनमानस को सस्ती और गुणवत्ता युक्त दवाये मिल सके, इसके लिये केमिस्ट एण्ड फार्मेसी वेलयर एसोसिएशन के महामंत्री राजेन्द्र निगम ने वित्त मंत्री, जीएसटी काउंसिल एवं उर्वरक और रसायन मंत्री से मांग किया कि जो दवाएं डीपीसीओ के अन्तर्गत आती हैं, उन्हें आने वाले जीएसटी के नये स्लैब में कर मुक्त की श्रेणी में रखा जाय। इससे आम जनमानस को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी।
साथ में संगठन ने उर्वरक और रसायन मंत्री से मांग किया कि शीघ्र ही समस्त प्रकार की दवाओं के साथ सर्जिकल आइटम के मूल्य को भी डीपीसीओ कानून के दायरे में लाया जाय जिससे उपभोक्ताओं को सस्ती स्वास्थ्य सेवा मिल सके। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों के लूटपाट और उत्पीड़न से भी मुक्ति मिल सकती है।