राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां राजस्व कर्मियों एवं पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
समाधान दिवस में कुल 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का शीघ्र एवं न्यायोचित निस्तारण करना है।