विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के सरायहरखू गांव में स्थित श्री नारायण सिन्हा इंटर कालेज में सोमवार को अध्ययनरत करीब 5 सौ छात्र-छात्राओं को कीड़े की दवा खिलाई गई। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल से अधीक्षक के नेतृत्व में पहुँची स्वास्थ्य टीम ने दवा खिलाकर उससे होने वाले स्वास्थ्य की जानकारी दी।
इस मौके पर अधीक्षक डॉ. जी.के. सिंह ने बताया कि यह दवा 1 से लेकर 19 वर्ष के बच्चों, किशोर एवं किशोरियों की दी जानी है। पेट में कीड़े होने से तमाम तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने पेट में कीड़ों से छुटकारा सेहत भविष्य हमारा नारा याद दिलाया।
इस दौरान विद्यालय प्रबन्धक गोपीचंद मिश्र प्रधानाचार्य डॉ. देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अपने संबोधन पश्चात छात्राओं को कीड़े की गोली खिलाई। इस अवसर पर डॉ. जनार्दन यादव, डॉ. कंचन यादव, सौरभ कुमार, एचईओ राकेश कुमार, सतीश उपाध्याय, प्रहलाद शुक्ल सहित तमाम शिक्षकों ने सहयोग किया।