सिद्दीकपुर, जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में 29 अगस्त को विश्वविख्यात हॉकी खिलाड़ी स्व0 मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस को ’खेल दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा। इस मौके पर मेजर ध्यानचन्द को श्रद्धांजलि देने के साथ ही ’फिट इण्डिया’ की शपथ दिलाने के पश्चात 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की ’जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता’ का आयोजन प्रातः 9.30 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर के खेल मैदान पर किया जा रहा है। हॉकी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों को प्रविष्टि दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय में उपस्थित होकर 26 से 28 अगस्त तक कार्यालय अवधि में दर्ज करा सकती हैं। विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य या खेल अध्यापक के माध्यम से करायेंगी। एक टीम में 16 खिलाड़ी एवं 1 प्रशिक्षक अथवा टीम मैनेजर होंगे। प्रतियोगिता में प्रविष्टि निःशुल्क है। प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। 30 अगस्त को जूनियर बालक खो-खो की मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फिट इण्डिया मिशन के अन्तर्गत ’सन्डे ऑन साइकिल’ का आयोजन 31 अगस्त को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम से किया जायेगा जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ ही जन सामान्य को फिट रहने के साथ खनिज तेल की खपत कम करना है जिससे देश आत्मनिर्भर हो और प्रत्येक देशवासी स्वस्थ एवं बलशाली हो। उक्त साइकिल रेस में खिलाड़ियों के साथ ही नागरिकों से भी अपील है कि अपनी सहभागिता दें, ताकि आयोजन को सफल व उद्देश्यपरक बनाया जा सके।