शाहगंज, जौनपुर। नगर की मशहूर समाजसेविका निहारिका ब्यूटी सैलून की डायरेक्टर खुशबू जायसवाल को हर सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये सूरापुर महोत्सव के विशाल मंच पर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि जिस मंच पर सभी पुरुष वर्ग को सम्मानित किया गया उसी मंच पर शाहगंज नगर की एक अकेली महिला जो आज अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम से एक सफल बिजनेस वूमेन और एक समाजसेविका, सोशल मीडिया पर भी अपनी पहचान बनाने वाली ऐसी महिला खुशबू जायसवाल को सूरापुर महोत्सव में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आयोजक गोलू अग्रहरि ने खुशबू जायसवाल को बड़ी बहन का दर्जा देते हुए कहा कि दीदी आपके ऊपर जैसे श्याम बाबा का आशीर्वाद है उसी तरह से आप भी अपना आशीर्वाद अपने छोटे भाई पर बना कर रखिएगा। इस अवसर पर मनोज अग्रहरि, अरविंद अग्रहरि, घनश्याम अग्रहरि, विशाल अग्रहरि, ऋषिराज जायसवाल आदि शामिल रहे।