धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बीती देर रात में एक व्यक्ति ने घर के सामने अपने भाई के रिहायशी मड़हे में रस्सी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया गांव के राजेश कुमार गौतम (50) पुत्र स्व. राम सेवक रोज की भांति खाना खाकर सोने के लिए घर के बरामदे में गया। सभी परिजन भी सो गए थे।
राजेश के बड़े भाई अशोक कुमार की पत्नी विमला रात के दो बजे लघु शंका के लिए उठी। मड़हे के तरफ गयी तो देखा रिहायशी मड़हे में उसका देवर राजेश गौतम का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। इस दृश्य को देखते ही वह चीखने चिल्लाने लगी। परिजन जग गए और परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक राजेश के बड़े भाई अशोक कुमार ने जफराबाद थाने पर और डायल 112 पर सूचना दिया।
सूचना पर मौके पर हल्का प्रभारी उमेश पांडेय और अनिल यादव फोर्स के साथ पहुच गए, शव को रात में ही कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा करते हुए भेज दिया गया। मृतक राजेश कुमार के भाई अशोक ने बताया कि राजेश का वाराणसी के एक मानसिक रोग चिकित्सक से इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि राजेश घरों में पेटिंग कर के परिवार का भरण पोषण करता था। राजेश के तीन पुत्रियां और एक पुत्र मोनू कुमार है। पत्नी विद्या देवी का रो- रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है।