शाहगंज, जौनपुर। कम्पोजिट विद्यालय सबरहद में देश के मान-सम्मान और अभिमान को समर्पित एक अनोखी पहल देखने को मिली। कक्षा 7 एवं 8 के छात्रों ने शिक्षकों के साथ मिलकर रंगोली की मदद से देशभक्ति की भावना को रंगों में पिरोया।
रचनात्मक आयोजन ने विद्यालय के वातावरण को उत्साह और प्रेरणा से भर दिया, बल्कि बच्चों के भीतर देशप्रेम की भावना को भी प्रबल किया। इस प्रयास में शिक्षकों ने न सिर्फ मार्गदर्शन किया, बल्कि बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार, पुष्पा सोनकर, राजेंद्र प्रसाद, तसनीम फ़ातिमा, अंशुल पांडे, तबस्सुम, रमेश, रंजना पासवान, रीमा सोनी, सरोज कुमारी, उमाशंकर और शशिकला आदि शिक्षकों के सहयोग से यह आयोजन किया गया।विद्यालय परिवार का यह प्रयास देश की गरिमा को बढ़ाने की दिशा में छोटा मगर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाकर शिक्षा के साथ संस्कार और रचनात्मकता का भी संदेश दिया।