विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर गांव में स्थित मां गुजराती इंटर कालेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में जनपद में टॉप टेन की सूची में स्थान बनाने वाले मेधावियों को माला पहनाते हुये मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। घोषित यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होते ही घोषित जनपद की सूची में मां गुजराती इंटरमीडिएट में छात्र जगदीश बिंद 94 प्रतिशत, रितेश शर्मा 93 प्रतिशत एवं नितेश कनौजिया ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित किया। इसी तरह हाईस्कूल के छात्र शनि यादव 95.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर जनपद में 10वां स्थान प्राप्त किया। 

इसके अलावा हाईस्कूल की छात्रा प्रिया शर्मा 90 प्रतिशत, शुभम यादव, अंकित यादव एवं साजिया बानो 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट का छात्र जगदीश बिंद व रितेश शर्मा सिविल और हाईस्कूल के टॉपर शनि आईआईटी की तैयारी की बात कही। प्रबंधक सूर्य प्रकाश ने मेधावियों व शिक्षकों के प्रति आभार जताया। प्रधानाचार्या समता सिंह, कुंदन कनौजिया, विजय बहादुर यादव, राम बुझारत यादव, मनोज यादव, राजकुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, नम्रता उपाध्याय, संगीता अस्थाना, रेखा, कृष्णा यादव, वरुणेंद्र उपाध्याय सहित तमाम शिक्षकों ने मेधावियों को मिष्ठान खिलाया।