• विधायक ने मामले को लिया संज्ञान, सोशल मीडिया पर की घोषणा


हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। क्षेत्रीय विधायक डा. आरके पटेल का प्रतिनिधित्व का तकमा पहनकर शासन—प्रशासन में अपनी धौंस बनाकर लोगों से धनउगाही का काम रहे मड़ियाहूं कस्बा निवासी पंकज केशरी का काला चिट्ठा विधायक ने स्वयं खोलते हुए मामले को संज्ञान में लेकर इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर करते हुए कहा कि मेरा कोई प्रतिनिधि नहीं है और न ही मैंने कोई नियुक्ति किया है। यदि मेरे प्रतिनिधित्व के नाम पर कोई भी व्यकि शासन—प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश करता है या जनता से कोई धनउगाही करता है तो ऐसे व्यक्ति से सावधान रहते हुए तत्काल इसकी जानकारी मुझे मेरे मोबाइल पर दे। 

विधायक को इसकी शिकायत विगत कई महीनों से लोगों ने किया था परंतु यह राज दबा रहा लेकिन पाप का घड़ा जब भर जाता है तो उसकी करनी स्वयं उजागिर हो जाती है। घटना बीते 24 अप्रैल किया कि भाजपा नेता स्कन्द पटेल ने अपनी दादी की पुण्य तिथि पर बृद्ध आश्रम सैयद अलीपुर जौनपुर में एक कार्यक्रम फल वितरण व सेवा भाव करने के रूप में किया था जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल मौके पर मौजूद थे। कार्यप्रम में लोगों का परिचय देते हुए संचालनकर्ता ने पंकज केशरी को भाजपा युवा नेता व विधायक आरके पटेल के प्रतिनिधि के रूप में किया जिस पर लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसको विधायक संज्ञान में लेते हुए तत्काल इसका खंडन करते हुए इसकी घोषणा सोशल मीडिया में करते हुए कहा है। मैंने कोई प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किया है। यदि मेरे नाम का प्रतिनिधित्व का झांसा देकर कोई व्यक्ति शासन—प्रशासन पर दबाव डालता हो और लोगों से मेरे नाम पर धनउगाही करता हो तो इसकी जानकारी मेरे मोबाइल नंबर पर जरूर दें और लोगों से अपील किया कि ऐसे दलालों से सावधान भी रहे।