• राज इण्टर कालेज में आयोजित समारोह में शिक्षक को दी गयी विदाई

  जौनपुर। समाज का विकास शिक्षा से और शिक्षा का शिक्षक से होता है, शिक्षक कभी भी अवकाश ग्रहण नहीं करता है। उक्त बातें राजा अवनीन्द्र दत्त दुबे ‘राजा जौनपुर’ ने शनिवार को नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. देवेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक समाज का रीढ़ है। शिक्षक रामदेव के अवकाश ग्रहण करने पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. सत्य राम प्रापति व संचालन शिक्षक प्रकाश नारायण सिंह ने किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से शुरू कार्यक्रम में ऋषिता, तनु, सपना आदि ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व भजन प्रस्तुत किया। इस दौरान अवकाशप्राप्त शिक्षक रामदेव को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् पहनाकर विदाई दी गयी।
जौनपुर नगर के राज इण्टर कालेज में अवकाशप्राप्त शिक्षक को
विदाई देते मुख्य अतिथि राजा अवनीन्द्र दत्त दुबे ‘राजा जौनपुर’।
जौनपुर: सात दिवसीय योग शिविर सम्पन्न, योगी जगदीश व राज किये गये सम्मानित

इसी क्रम में शिक्षक नेता अंजनी श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में प्रधानाचार्य डा. प्रजापति ने रामदेव के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि आपकी कमी विद्यालय परिवार को सदैव महसूस होती रहेगी।
इस अवसर पर डा. अशोक मिश्र, अशोक तिवारी, इन्द्र बहादुर सिंह, डा. विश्वनाथ यादव, सन्त लाल, डा. रमेश चन्द्र, प्रेमचन्द्र, डा. बृजेश सिंह, राम प्रताप, सत्य प्रकाश सिंह, पवन साहू, बृजभूषण यादव, रवि प्रकाश सिंह, मंजू रानी, रंजना, बिन्दो, कामिनी सिंह, संजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रामचन्द्र सिंह, अनिल यादव, विनय ओझा, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, श्रवण तिवारी, सुबाष मिश्र, परमहंस, श्रवण पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

जौनपुर: डा. लक्ष्मीकांत व अनवारूल का किया गया जोरदार स्वागत




DOWNLOAD APP