जौनपुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मेरे द्वारा बाइक से किसी भी समय किसी भी थाने व चौकी का निरीक्षण किया जा सकता है। किस थाना क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था कैसे कार्य कर रही है। इसे देखने के लिए औचक निरीक्षण किया जा सकता है।
ASHISH-TIWARI-SP-JAUNPUR
उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान आमजन, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी से सौम्य एवं मृदुल व्यवहार करने की हिदायत दिया।
बता दें कि एसपी ने बुधवार को बाइक से शहर के लाइन बाजार, कचहरी, जेसीज चौराहा, सिपाह चौकी, पचहटियां तिराहा, प्रसाद तिराहा आदि का भ्रमण किया। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस पिकेट आदि का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों की सराहना की। यातायात व्यवस्था में खामियां मिलने पर सिपाह चौकी प्रभारी को फटकार लगाई। पचहटियां तिराहे पर पहुंचकर पुलिस बल द्वारा की जा रही चेकिंग व्यवस्था का हाल जाना। जहां पुलिसकर्मी द्वारा सतर्कता पूर्वक चेकिंग करते हुए पाए जाने पर उनकी सराहना की।

जौनपुर: एसपी ने बाइक से शहर में किया औचक निरीक्षक, दिया निर्देश




DOWNLOAD APP