• तेजस टूडे ने 10वें वर्ष में किया प्रवेश, अतिथियों ने पत्र का किया विमोचन
जौनपुर। समाज को सही दिशा दिखाने का काम करता है समाचार-पत्र। वर्तमान के हाईटेक युग में भी समाचार पत्र का अपना अलग स्थान है तथा उसमें लिखी बातें विश्वसनीय मानी जाती हैं। उक्त बातें जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ के स्थापना दिवस समारोह में लखनऊ से आये वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर ने कही।
गुरूवार को नगर के नखास मोहल्ले में स्थित समाचार पत्र के मुख्यालय पर आयोजित समारोह को वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जायसवाल, सुशील वर्मा एडवोकेट, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज का दर्पण होता है समाचार-पत्र। इसके पहले समस्त अतिथियों का स्वागत समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने किया जहां समाजसेविका मुन्नी देवी ने पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात् सभी ने 10वें वर्ष में प्रवेश करने वाले समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ का विमोचन किया। समारोह का संचालन महामहिम राज्यपाल से पुरस्कृत युवा पत्रकार अंकित जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर विनोद यादव, अजय पाण्डेय, ओम प्रकाश जायसवाल, संजय अस्थाना, शिक्षक नेता मो. अब्बास, संजय शुक्ला, महेन्द्र प्रताप चौधरी, राजकुमार मौर्य, अजीत सोनी, समाजसेवी मनोज तिवारी, घनश्याम गुप्ता, जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, राहुल सिंह, चन्द्रशेखर जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, दीपक चिटकारिया, महेन्द्र प्रजापति, अवधेश मौर्य, गणेश साहू, मनीष निषाद, लखनऊ के युवा पत्रकार शुभम जायसवाल, दीपक जायसवाल, योगेश जायसवाल, सुमित जायसवाल, योग गुरू अचल हरीमूर्ति, संतोष सोनी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में समाचार पत्र के प्रबन्धक शुभांशू जायसवाल ‘राज’ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP