- शिक्षा व समाजसेवा में योगदान को किया गया याद
मो. अरशद
खेतासराय, जौनपुर। शनिवार को नगर के आदर्श भारती महाविद्यालय परिसर में भारती विद्यापीठ के संस्थापक पंडित वासुदेव मिश्र वैद्य के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय, प्राचार्य विनय कुमार सिंह, वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, विद्यापीठ चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी धर्मराज पांडेय ने उनके स्मृति को याद किया।
इस दौरान प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित वासुदेव मिश्र वैद्य ने शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किए, वे आज भी संस्थान के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर व्याकरणाचार्य अखिलेश चंद्र मिश्र, मुकेश पाठक, अजय तिवारी, चंद्रवीर सिंह, सफिया खान, सुनील कुमार उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
.jpg)






