- नामजद तहरीर देने के बावजूद 21 दिन बाद पुलिस ने 5 लोगों के विरूद्ध दर्ज किया मुकदमा
बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकियां धाम के पास जा रहे एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मनबढ़ों ने रोककर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।
आरोप है कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव निवासी रमेश गौतम बीते 1 अक्टूबर को शाम चार बजे चौकियां धाम की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पचहटिया का अर्जुन विश्वकर्मा अपने चार अन्य साथियों के साथ रोककर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से पीटकर रमेश गौतम (45) को घायल कर दिया। पिटाई से रमेश के सिर में और शरीर के कई स्थानों पर चोट आई।
घायलावस्था में रमेश को स्थानीय और परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घायल रमेश गौतम का यह भी आरोप है कि घटना के दूसरे दिन ही नामजद तहरीर दिया फिर भी लाइन बाजार थाना पुलिस जांच के नाम पर घटना के 21 दिन बाद तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया।
इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर मामले की जांच की गई। जांच के बाद लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया निवासी अर्जुन विश्वकर्मा, रवि यादव, शनि यादव एवं विशेषरपुर के मोनू और अनिल के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और एससी/एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
.jpg)





