Jaipur News: जयपुर में जायसवाल बन्धुओं ने धूमधाम से खेला डांडिया-गरबा

Aap Ki Ummid
follow us

Jaipur News: जयपुर में जायसवाल बन्धुओं ने धूमधाम से खेला डांडिया-गरबा

विजय जायसवाल

जयपुर। अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के सहयोगी संस्था जायसवाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जयपुर में डांडिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में स्थानीय निवासियों के अलावा बाहर से स्वजातीय बंधुओं ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया। सबसे पहले जायसवाल वेलफेयर सोसाइटी जयपुर द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन की आरती प्रारंभ करके आयोजन की शुरुआत की गई।

Jaipur News: जयपुर में जायसवाल बन्धुओं ने धूमधाम से खेला डांडिया-गरबा

तत्पश्चात युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ जहां जयपुर शहर के अलावा दूर-दराज से आये बच्चों ने मंच पर खड़े होकर अपना परिचय दिया। मुख्य रूप से 35 हाई क्वालिफाइड युवक एवं युवतियों ने परिचय दिया। 142 फॉर्म जिसमें कुछ युवक-युवतियां के अभिभावक ने उनका परिचय दिया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि यहां पर आये बच्चों ने जिसे भी अपना परिचय दिया, उनका सम्मान दुपट्टा तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया।

Jaipur News: जयपुर में जायसवाल बन्धुओं ने धूमधाम से खेला डांडिया-गरबा

कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक पूरनचन्द झरीवाल, अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ध्रुवचंद जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल गोरखपुर, इंदौर से आने वाली महिलाओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपा जायसवाल, मध्य प्रदेश अध्यक्ष साधना जायसवाल, मध्य प्रदेश महासचिव मनीषा राय, सुनीता जायसवाल, युवा अध्यक्ष सोनू जायसवाल मध्य प्रदेश के अलावा जयपुर शहर के गणेश माहुर, विष्णु जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, लोकेश जायसवाल, राम अवतार जायसवाल, विवेक जायसवाल, वेद प्रकाश जायसवाल, गुलाबचंद जायसवाल, अतुल सेठी, कालूराम, चंद्र मोहन, राधेश्याम जायसवाल ने आयोजन का कार्य किया।

Jaipur News: जयपुर में जायसवाल बन्धुओं ने धूमधाम से खेला डांडिया-गरबा

इस दौरान कोटा से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युवराज सुवालका तथा उनकी टीम ने आयोजन स्थल पर आकर 2 नवंबर कोटा में होने वाले सामूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। युवक युवती परिचय सम्मेलन के बाद शाम को भव्य डांडिया भी किया गया जहां सभी समाज बंधुओं ने डांडिया कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और अलग-अलग वेशभूषा में डांडिया नृत्य का अनोखा परिचय दिया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। डांडिया कार्यक्रम के लिए सभी जायसवाल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा अपना योगदान भी दिया।

दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम रात के 11 तक बड़े जोश और उत्साह के साथ चला। 2 बजे से 6 तक अल्पाहार कार्यक्रम और 6:15 बजे से स्वरुचि भोज का आनंद भी सभी लोगों ने लिया। बेस्ट ड्रेस पुरुष-महिला, बेस्ट कपल बेस्ट डांस पुरुष-महिला एवं लकी ड्रा भी निकाल गया। इस अवसर पर सावित्री देवी धर्मपत्नी स्व राम स्वरूप जायसवाल को भामाशाह राम स्वरूप जायसवाल के मरणोपरांत जायसवाल रतन सम्मान एवं हरिश्चंद्र धन्यवाद तथा पूरनचंद ग्रेवाल को समाज शिरोमणि की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन वेद प्रकाश जायसवाल लालसोट एवं निशा जायसवाल सवाई माधोपुर ने संयुक्त रूप से किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!