मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठारी में कोटेदार के चयन के लिए बुलाई गई बैठक आरक्षित श्रेणी का उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण स्थगित हो गई है। उक्त गांव में मंगलवार को कोटेदार के चयन की प्रक्रिया पूरी होनी थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव के पंचायत भवन में बैठक आरम्भ हुई।
एडीओ पंचायत सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि उक्त गांव की सरकारी दुकान भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है। चयन समिति के समक्ष उक्त श्रेणी का कोई व्यक्ति आवेदन नहीं किया। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोई भूतपूर्व सैनिक नहीं हैं। ऐसी स्थिति में बैठक स्थगित कर नए सिरे से श्रेणी आरक्षित करने के लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया है। बैठक में एडीओ आईएसबी राकेश मणि त्रिपाठी, समूह के हिमांशु कुमार, ग्राम पंचायत सचिव और अन्य लोग मौजूद रहे।