अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में 29 अगस्त को स्व0 मेजर ध्यानचन्द जी विश्वविख्यात हॉकी खिलाड़ी के जन्म दिवस को ’खेल दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा।
खेल मंत्रालय भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में 29 अगस्त को मेजर ध्यानचन्द को श्रद्धांजलि देने के साथ ही ’फिट इण्डिया’ की शपथ दिलाने के पश्चात 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9.30 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर के खेल मैदान पर किया जा रहा है। 30 अगस्त को जिला प्रशासन के सहयोग से जूनियर बालक खो-खो एवं जूनियर बालक एवं बालिका एथलेटिक्स की प्रतियोगिता (100, 200, 400, 800, 1500 मी0 रेस) का आयोजन किया जायेगा। उक्त तीनों ही प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों के साथ ही एथलेटिक्स में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फिट इण्डिया मिशन के अन्तर्गत ’सन्डे आन साइकिल’ का आयोजन 31 अगस्त को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम से किया जायेगा। हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मा0 राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी द्वारा पूर्वान्ह 10.30 बजे किया जायेगा।
जूनियर बालक खो-खो एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन सुनील यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला तथा ’सन्डे आन साइकिल’ का उद्घाटन श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया जायेगा। साइकिल रेस का उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ ही जन सामान्य को फिट रहने के साथ खनिज तेल की खपत कम करना है जिससे देश आत्मनिर्भर हो और प्रत्येक देशवासी स्वस्थ एवं बलशाली हो। उक्त साइकिल रेस में खिलाड़ियों के साथ ही नागरिकों से भी अपील है कि अपनी सहभागिता दें, ताकि आयोजन को सफल व उद्देश्यपरक बनाया जा सके।