- रात्रि जागरण में भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्री राधा कृष्ण महादेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के बरही पर 25वां विशाल भंडारा एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और देर रात तक भक्ति संगीत का आनंद लिया।
प्रतापगढ़ से आए उजाला ग्रुप के कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शिवांगी ने कृष्ण भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं विक्की सूफी ने खाटूश्याम के गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। अजय उजाला ने 'बम बम बोल रहा है काशी' सुनाकर उपस्थित जनसमूह को झूमने पर विवश कर दिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सिम्पू अग्रहरि ने भंडारा व जागरण में शामिल सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विनोद अग्रहरि, भोनू अग्रहरि, बेचू अग्रहरि, प्रदीप जायसवाल, पंकज गुप्ता, बड़ेलाल यादव, प्रमोद यादव, आशीष अग्रहरि, श्रीश मोदनवाल, विशाल यादव, सौरभ, संदीप, दुर्गा, सोनू, शुभम, विक्की, दीपक अग्रहरि, विजय, राजकुमार, गिरधारी लाल आदि उपस्थित रहे।