राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दिदखोरा गाँव में गुरुवार की देर शाम सड़क पर गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरैनी कलापुर मार्ग पर दीदखोरा नहर की पुलिया के पास एक युवक को घायल अवस्था में देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लोगों ने बताया कि युवक सूरज उर्फ़ सेरु 22 वर्ष अपने ननिहाल गुरैनी से वापस घर बड़नपुर जा रहा था। असन्तुलित होकर बाइक लेकर सड़क पर गिर गया जिससे उसको काफी चोटें आ गई। मौके पर काफ़ी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। युवक का इलाज चल रहा है। स्थिति सामान्य है।