दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। डाॅ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर व चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। तीनों अभियुक्तों द्वारा बिहार राज्य से मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री की जाती थी। 25 अप्रैल को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी शिवाला, उनि अभयचन्द यादव व उनि सुश्री खुशबू यादव मय हमराह द्वारा रिंग रोड ग्राम मवई कला के अंडर पास चौराहे पर चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति दो चोरी की मोटर साइकिलों से अवैध तमंचा लेकर लेडूवापुर की तरफ से ग्राम छमिया की तरफ आ रहे है। 

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिलों को रोककर उसे पर सवार तीन व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों में विक्की यादव पुत्र रामायन यादव ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय चन्दौली, विजय यादव पुत्र दयालू यादव ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय चन्दौली, अभिषेक यादव पुत्र भाई राम यादव ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया वाराणसी बताए जाते है। जिन पर पुलिस सम्बन्धित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

 गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के दौरान 2 तमंचा, 600 नगद बरामद हुआ। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है वह चोरी की है जिन्हे ग्राहकों को बेचने जा रहे थे तथा लोगों को डरा धमकाकर छोटी घटनाओं को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिल चोरी करके बेचने का काम करते है। तीनो लोग मिलकर बिहार राज्य के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करके ग्राहकों को कम दामों पर बेचते हैं।