अश्वनी सैनी
उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव के पास माइनर में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से युवक की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने माइनर के पास कपड़े व शव पड़ा देख सन्न रह गए, आनन फानन ग्राम प्रधान को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार औरास थाना क्षेत्र के मवई गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राम नारायण सोमवार देर शाम पड़ोसी गांव चंदौरा के पास निकले माइनर में स्नान करने गए थे। गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गई। 

माइनर के किनारे पड़े उसके कपड़े व शव पड़ा देख खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने अदौरा प्रधान पति को सूचना दी। प्रधान पति जितेंद्र कुमार ने औरास इंस्पेक्टर रेखा सिंह को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राम नारायण के शव को माइनर से बाहर निकलवाया और जांच के बाद शव को कब्जेे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप प्रत्यारोप नही लगाया है। मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।