• 95वीं रैंक पाकर बनी आईपीएस




सुइथाकला, जौनपुर। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के घोषित परिणाम में विका सखण्ड के पिपरौल गांव की सृष्टि मिश्रा ने सफलता का परचम लहराते हुए 95वीं रैंक हासिल की है। सृष्टि मिश्रा को आइपीएस कैडर मिला है। पिता के पदचिह्नों पर चलकर सृष्टि ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। पिता आईएफएस आदर्श कुमार मिश्र सम्प्रति ब्राजील दूतावास में अवर सचिव पद पर अपनी सेवायें दे रहे हैं, जबकि माता बबिता मिश्रा धर्म परायणा गृहिणी है। बचपन से हीं कुसाग्र बुद्धि सृष्टि की प्रारंभिक शिक्षा पिता के संरक्षण में विदेश में ही हुई। माध्यमिक स्तर तक शिक्षा विदेश से ग्रहण करने के उपरांत सृष्टि ने दिल्ली से ग्रेजुएशन कर सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी।

अपने दृढ़ संकल्प एवं पिता के निर्देशन व संरक्षण में यूपीएससी परीक्षा के घोषित परिणाम में सृष्टि मिश्रा 95वीं रैंक पाकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। परिणाम घोषित होते ही सूची में सृष्टि का नाम देखकर परिवार खुशी से झूम उठा। शाहगंज तहसील में अधिवक्ता कपिल देव मिश्र पौत्री की सफलता पर क्षेत्रीय प्रबुद्धजन तथा अधिवक्ता संघ के अलावा स्थानीय लोग भी बधाई दे रहे हैं। चाचा प्रशान्त मिश्रा एवं आशीष मिश्रा ने हर्ष प्रकट करते हुए लोगों द्वारा मिल रही बधाई और शुभकामनाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। पूर्व प्रधान बबलू उपाध्याय ने बधाई देते हुये कहा कि सृष्टि की सफलता से पूरा जनपद गौरवान्वित हुआ है। सृष्टि के आईपीएस बनने की सूचना मिलते ही सुइथाकला विकासखण्ड के शुभचिंतकों व क्षेत्रीय प्रबुद्धजन ने खुशी जाहिर करते बधाई एवं शुभकामनायें दी है।