पवन मिश्रा
कौशाम्बी। सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है पर्चा दाखिला के पहले दिन बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ने मूरतगंज के मेला बाग में प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से अपील करते हुए भारी से भारी बहुमत से प्रत्याशी को जीतने की अपील किया इस दौरान राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर द्वारा बेरोजगारी और महंगाई तथा भाजपा को गुमराह करने की पार्टी बताया गया।

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद द्वारा बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सुमित आनंद के पक्ष में मूरतगंज चंदवारी बाग में जनसभा का आयोजन किया गया जनसभा में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा भारी भरकम माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान माला पहनने की मारामारी में प्रत्याशी को कार्यकर्ताओं ने दरकिनार कर दिया बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कौशांबी जनपद का सृजन किया गया है सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करा कर लोगों को गरीबी से उठाने का कार्य किया गया है उन्होंने कहा कि जिला अति पिछड़ा होने के कारण गरीबों को न्याय नहीं मिलता था बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सन २००० में जिले का सृजन किया गया जंगल स्वरूप इस जिले में गरीबों को न्याय नहीं मिलता था उन्होंने कहा कि बेरोजगारी महंगाई गरीबों के लिए अभिशाप है गरीब बेसहारा काम के लिए इधर-उधर अन्य प्रदेशों में भटकते रहते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन गरीबों के हक में कोई काम नहीं किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी द्वारा गरीबों को गुमराह कर उनका वोट हासिल करते हैं इसके बाद 5 वर्ष उनका कोई अता-पता ख्याल खबर करने वाला नहीं दिखता है लेकिन आने वाले समय में यदि बहुजन समाज पार्टी के केंद्र में सरकार बनती है तो गरीबों को उनका हक दिलाना पार्टी की जिम्मेदारी होगी इस मौके पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सहित अपार जनसमूह मौजूद रहा है।