अजय जायसवाल
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी सभी अनुमति के लिए सुविधा पोर्टल और मोबाइल एप विकसित किया गया है। इसके माध्यम से प्रत्याशी, राजनैतिक दल आनलाइन आवेदन कर जनसभा, रैली, लाउडस्पीकर, नुक्कड़ सभा, अस्थाई पार्टी कार्यालय आदि की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सहूलियत का इस बार खास ध्यान रखा गया है यानी अब प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों को निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 

पहले सब कुछ मैन्युअल में होता था। अनुमति पत्र के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता था। अब वाहन, हेलीकाप्टर, हेलीपैड,पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि की अनुमति के लिए उन्हें सुविधा एप पोर्टल पर 48 घंटे पहले आनलाइन आवेदन करना होगा। अनुमति न मिलने पर आयोजन सभा, रैली, वाहन प्रयोग अमान्य माना जाएगा। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में लिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रत्याशियों को जनसभा, रैली, लाउडस्पीकर, नुक्कड़ सभा, अस्थाई पार्टी कार्यालय खोलने आदि की अनुमति के लिए सुविधा पोर्टल और मोबाइल एप विकसित किया गया है। इस पर आवेदन करना होगा। अनुुमति देने पर आनलाइन प्रिंट आउट निकाल सकेंगे।