रूपा गोयल
बांदा। जसपुरा कस्बा निवासी मुन्नू सिंह 59 वर्ष पुत्र झण्डू सिंह ने बीती रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। जैसे ही परिजनों को पता चला कि तुरन्त समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तबियत ज्यादा खराब होने के कारण सीएचसी जसपुरा से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बाँदा के लिए रिफर किया जिससे रास्ते में ही मृत्यु हो गई जिसका पीएम मेडिकल कालेज बाँदा में कराया गया।

सूत्रों के अनुसार बीते 25 मार्च को मुन्नू सिंह इलाहाबाद से बाँदा रोडवेज चलाकर आ रहा था कि अचानक 4 पहिया वाहन से टक्कर लगी जिससे 4 पहिया वाहन का चालक की मृत्यु हो गई। यह घटना थाना शंकरगढ़ के पास हुई थी। उसी रात में भगकर अपने गांव जसपुरा आया। इसके अलावा अन्य भी रोडवेज बस से एक्सीडेंट हुए थे। इसी डिप्रेशन में आकर देर रात में जहरीला पदार्थ खाया था। इसी के कारण यह घटना घटित हुई। मृतक के एक पुत्री सोनम जो शादी—शुदा है। दूसरा लड़का शिवम 22 वर्ष अविवाहित है। मृतक के पास जमीन भी है। मृतक की पत्नी व परिवार का रो—रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एसआई दीपक सिंह को पंचनामा भरने के लिए बाँदा भेजा गया है।