जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिषद परिसर स्थित मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सोमवार को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौध रोपित किए गए।
विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार सिंह ने कहा कि हमें राष्ट्रभाषा हिंदी को ज्ञान की सभी धाराओं में अधिकाधिक प्रयोग कर सम्मानित महसूस करना चाहिए। विशेष रूप से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पठन-पाठन तथा अनुसंधान में इसके के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। विश्व के सभी प्रमुख राष्ट्र अब अपनी ही भाषा में विज्ञान एवं तकनीकी का विकास कर रहे हैं।

हम 130 करोड़ से अधिक भारतीय विश्व की जनसंख्या का छठा हिस्सा है और हमारी राष्ट्रभाषा उसी अनुपात में सम्मान प्राप्त होना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नवीन चौरसिया ने सभी छात्र प्रतिनिधियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. दीप प्रकाश सिंह, डॉ. रेहान, डॉ. अंकुश गौरव, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. हिमांशु तिवारी, डॉ. शशांक दुबे के साथ फोरमैन संतोष उपाध्याय, सीपी सिंह, केके मिश्रा, श्याम त्रिपाठी, ज्ञानचंद, मोहम्मद मुन्ना एवं छात्र प्रतिनिधि ईश्वर शरण, अमित कुमार, अमन आदि उपस्थित रहे।



Mangalam_Jewelers




Mangal Clinic Dr. Uttam Gupta


Ashirwad_Cuntruction_Jaunpur




Prashashya%2BJems