मछलीशहर, जौनपुर। मानव जीवन के लिये पर्यावरण का शुद्ध होना बहुत ही आवश्यक है। जब पर्यावरण शुद्ध होगा तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रहेग। पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण अत्यन्त आवश्यक है। उक्त बातें पर्यावरण संरक्षण के लिये आयोजित कार्यक्रम का पौधरोपण कर शुभारम्भ करने के बाद विश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठन मंत्री बालेन्दु जी ने कही। 
उन्होंने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा तभी संभव है जब हम पर्यावरण को शुद्ध रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल कुमार तिवारी और संचालन बजरंग दल के विभाग संयोजक राज कुमार पटवा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ओम उच्चारण और गुरु वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम के पंचायत समिति अंचल अध्यक्ष राजकुमार पटवा ने कहा कि पौधरोपण करने के बाद उसकी सुरक्षा और देखभाल करनी बहुत जरूरी होती है। 
धन्यवाद ज्ञापन विमल तिवारी ने किया। इस अवसर पर अंजलि अभियान प्रमुख कामता प्रसाद, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख राम जानकी, उमेश, जंग बहादुर, रवि प्रकाश, रिंकी, उमा, चन्दालता, सरिता आदि उपस्थित रहे।

Mangalam_Jewelers


Mangal Clinic Dr. Uttam Gupta





Loutus

Prashashya%2BJems
Yash%2BHospital%2BJaunpur%2BDr.%2BAvneesh%2BKumar%2BSingh