अमरनाथ जायसवाल
गोरखपुर। है फर्ज मेरा समझाना, बाहर कुछ दिन मत जाना न जाना, बाहर वायरस है जो फैला, उसको है मिलके हराना......। यह गीत है शहर के युवा संगीतकार हरीश शर्मा हंस के जो गीत-संगीत प्रस्तुतियों से लोगों को निरंतर जागरूक कर रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से आज त्राहि-त्राहि मची हुई है। 
लॉक डाउन में जहां लोग अपने घरों में सिमटे हुए एक-एक दिन गुजार रहे हैं, वहीं शहर के एक संगीतकार सहित उनका परिवार गीत-संगीत से लबरेज होकर लोगों को कोरोना से डटकर मुकाबला करने एवं पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने के लिए निरंतर जागरुक कर रहा है।
 हरीश शर्मा कोरोना काल में अपनी संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को मदद कर रहे लोगों का प्रेरणादायक वीडियो बनाकर लोगों से मदद की अपील भी कर रहे हैं। इनकी प्रेरणादायी वीडियो देख लोगों में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। 
इनके इस कार्य में इनकी पत्नी बबिता, पुत्र अनुभव एवं पुत्री जान्हवी इनकी मदद कर रहे हैं। इनके पुत्र अनुभव के निर्देशन में कोरोना जागरुकता पर बनी दो शार्ट फिल्में रक्षक और छोटी सी गलती को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल चुकी है।

Mangal%2BClinic%2BWazidpur%2BTiraha%2BJaunpur%2Baapkiummid%2Baap%2Bki%2Bummid%2B1


Prashashya%2BJems

Yash%2BHospital%2BJaunpur%2BDr.%2BAvneesh%2BKumar%2BSingh