जौनपुर: शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच हुआ प्रारम्भ
धर्मापुर, जौनपुर। शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको  के दो दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें प​हले दिन प्रशिक्षको द्वारा मिशन प्रेणना के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा कर बताया गया।
बता दें कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको के लिए दो दिवसीय के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षको द्वारा मिशन प्रेणना लक्ष्य के संचालित कार्यक्रमो पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षक उमेश मिश्र ने शिक्षको को संबोधित करते हुए आधारशिला, क्रियान्यवन संदर्शिका, रिमिडीएल टीचिंग प्लान के बारे मे बताया तथा प्रशिक्षक अखिलेश यादव ने प्रिंट रीच मटेरियल और गणित कीट पर विस्तार पूर्वक जानकरी दी। निशा सिंह ने प्रेणना तालिका, आधारशिला मॉड्यूल शिक्षण संग्रह समय सारिणी के बारे में बताते हुए मिशन प्रेरणा के तहत संचालित कार्यक्रमो पर विस्तार से अवगत कराया। 
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर संजय यादव, एआरपी राजीव सिंह, महेंद्र यादव, सुधीर दत्त तिवारी, जिया राम, आकांक्षी कुमारी, अखिलेश राय, पंधारी यादव, संगीता राय, मनोज कुमार, शशि सिंह, सुमन मौर्य, सबीह जेहरा, अभिषेक श्रीवास्तव व श्रीकांत मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
Siddhivinayak%2BJewellers%2BJaunpur

Mangal_Clinic_Jaunpur

Shivoy%2BNeuro%2BHospital%2BJaunpur%2Bwww.shivoyneurohospital.com
Loutus

Gahna%2BKothi%2BJaunpur%2B1