• थाने के सामने लगने वाले जाम से परेशान है क्षेत्रीय लोग
  • दुकानदारों व वाहन चालकों से आये दिन होती है मारपीट
अमित शुक्ला
Jaunpur News Portal Aap Ki Ummid
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मुख्य तिराहे पर थाने के सामने पुलिस के संरक्षण में खड़े होने वाले प्राइवेट वाहन चालको का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह दबंगई की सारी हदें पार करते हुए चौराहे के दुकानदारों से आए दिन मारपीट करते हैं। हद तो तब हो गयी जब एक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान के साभने प्राइवेट बस खड़ी करने को लेकर हुए विवाद को लेकर प्राइवेट बस चालक ने दुकानदार से न केवल दबंगई दिखाते हुए मारपीट किया, बल्कि बिना पुलिस के भय के थाने के ठीक सामने लगभग आधे घण्टे तक बीच सड़क पर अपनी बस को तिरछी खडी करके जाम कर दिया। थाने के ठीक सामने बस चालक की इस दबंगई को स्थानीय थाने की पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रह गयी।

जौनपुर की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ें ​https://www.aapkiummid.com/ पर

बताते हैं कि वर्षो पूर्व तत्कालीन एसडीएम ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आइएएस अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा नगर के मुख्य तिराहे पर अवैध रूप से प्राइवेट वाहनों के खड़े होने से लगने वाले जाम को लेकर एक निर्देश जारी किया था जिसके तहत प्राइवेट वाहन अड्डे को नगर के बाहरी स्थानों पर शिफ्ट करा दिया था लेकिन उनके यहां से जाते ही पुलिस की पौ बारह हो गयी और स्थानीय पुलिस मिलीभगत से प्राइवेट वाहन चालक फिर से नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित थाने के आसपास ही अपना अड्डा बना लिया जिससे नगर के मुख्य चौराहे सहित हर मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
 इतना ही नहीं, प्राइवेट वाहन चालकों का हौसला इतना बुलन्द है कि वह आए दिन नगर के दुकानदारों से झगड़ा लड़ाई एवं मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। पुलिस से शिकायत करने पर भी इन पर कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की जाती है जिससे उनका मनोबल इतना ऊँचा हो गया है कि उनकी दबंगई के सामने स्थानीय थाने की पुलिस भी बौना साबित हो गयी है। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी एवं नवागत पुलिस अधीक्षक से मुंगराबादशाहपुर में प्राइवेट वाहन चालकों के आतंक पर तत्काल अंकुश लगाते हुए लोगों को न्याय दिलाने की माँग की है।