जौनपुर। नगर के सिपाह के पास बागेअरब स्थित अली स्टेडियम में बीएससी कप क्रिकेट टुर्नामेंट 2020 का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने फीता काटकर टुर्नामेंट का उद्घाटन किया। जिसमें श्रवण जायसवाल ने कहा कि क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है।
इस खेल की तरफ नौजवान आकर्षित हो रहा है। जिससे तमाम प्रतिभाएं जो गांव मोहल्लों में दबी पड़ी हैं, उभरकर सामने आ रही हैं। सरकार को चाहिए कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें अच्छे कोच उपलब्ध कराएं जिससे उनकी प्रतिभा में और निखार आए। ताकि हमारे गांव के बच्चे रणजी, आईपीएल सहित तमाम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। क्रिकेट उद्घाटन मैच सीएसके सिपाह और ट्वीटर बड़ी मस्जिद के बीच खेला गया। जिसमें सीएसके सिपाह की टीम विजेता रही।
कार्यक्रम आयोजक जिशान खान ने आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। आभार शहजादे अंसारी व मसनद ने व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू, जिला महामंत्री अशोक साहू, यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव आर्मी, सभासद कृष्ण कुमार यादव, सभासद अबुजर शेख, कलेन्दर बिन्द, हाफिज जुबैर अहमद, सादाब अहमद, कैश बाबा, शहाबुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP