जितेन्द्र चौधरी
 वाराणसी। देश और प्रदेश मैं नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी शहर में निषेधाज्ञा लगा दी है। कोरोना वायरस को लेकर शहर में तरह-तरह की जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जहां दैनिक संध्या आरती एक अर्चक द्वारा कराई जा रही है, वहीं काशी के घाटों पर आकर नौका विहार करने वाले सैलानियों को शेयर कराने वाले नाविक भी कोरोना के प्रति जागरूक दिख रहे हैं और यात्रियों के हाथ को सेनेटाइजर जुड़वाने के बाद ही नवका में चढ़ा रहे हैं और उसमें निःशुल्क माक्स भी बांट रहे हैं।
दशाश्वमेध घाट पर खड़े सभी नाविक अब आने वाले श्रद्धालुओं की हाथ सेनेटाइजर से साफ करवाकर और मास्क पहनाकर ही नाव से गंगा घाट की सैर करा रहे हैं। दशाश्वमेध घाट पर रहने वाले नाविक शंभू माझी ने बताया कि कोरोना वायरस भारत तक आ गया है।
सिर्फ हमारी काशी ही इस महामारी से बची हुई है, इसीलिए हम लोग आने जाने वाले सभी सैलानियों को मास्क लगाकर ही बैठने की हिदायत दे रहे हैं और उनके हाथ सेनेटाइजर से धुलवा कर ही जाने दे रहे हैं।



DOWNLOAD APP