जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार ने कोरोना को रोकने की तैयारियों के संबंध में जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि किसी भी कैदी को कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें।
नगर पालिका की टीमों द्वारा जेल को सैनिटाइजर किया जाएगा। इस दौरान जेलर ने बताया कि कैदियों से मुलाकात बंद कर दिया गया है। जो नए कैदी आ रहे हैं, उनकी मुख्य द्वार पर ही जांच डिजिटल स्कैनिंग मशीन द्वारा की जा रही है। कारागार में ही मास्क बनाया जा रहा है और अभी तक लगभग 200 कैदियों को मास्क दिया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 2 अप्रैल तक कैदियों से मुलाकातियों के मिलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कैदियों के परिजनों से अपील किया कि 2 अप्रैल तक कैदियों से मिलने न आये।



DOWNLOAD APP