नई दिल्ली। राष्ट्रीय संस्था आल इण्डिया कलवार समाज (आइका) द्वारा शीघ्र ही एक ’आइका टाइम्स’ नामक स्मारिका प्रकाशित होने जा रही है। स्मारिका की विशेषता है कि यह अपने समाज के महापुरूषों को पूरी तरह से समर्पित है। इस आशय की जानकारी एसोसिएशन के जिम्मेदार पदाधिकारी गोपाल कुमार एवं मानव भगत ने संयुक्त रूप से दी है।
पदाधिकारीद्वय ने बताया कि स्मारिका में अपने समाज के उन तमाम महापुरूषों की जीवनी है जिन्होंने अपनी विद्वता के बल पर देश और अपने समाज का नाम रोशन किया है। इसके अलावा स्मारिका में देश भर के कलवार, कलाल, कलार समाज के संगठनों की जानकारी, देश भर में समाज के भवन, धर्मशाला, अपने समाज की रीति-रिवाज प्रथा, समाज के चिकितसक, दिल्ली के महत्वपूर्ण लोगों की डायरेक्टरी सहित अन्य मूलभूत जानकारी हैं।
उन्होंने कहा कि आइका टाइम्स नामक इस पुस्तक में जो जनकारी दी जा रही है, वह निश्चय ही हमारे समाज के लिये लाभकारी होगा। इस लाभकारी स्मारिका को लोग घर पर कई वर्षों तक संभाल करके रख सकते हैं।



DOWNLOAD APP