• भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि महेशगंज (कुड़रिया) बाजार में अवैध शराब की फैक्ट्री है और शराब बनाकर बेचने का कार्य होता है।
जिस पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष सै. हुसैन मुतंजर ने मुखबिर से मिली सूचना पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व आबकारी विभाग की टीम के साथ महेशगंज (कुड़िरया) बाजार में छापा मारकर मौके से पांच शराब माफियाओं अनिल कुमार पुत्र मेवालाल निवासी चका जयपालपुर थाना मुंगराबादशाहपुर, अरुण कुमार पटेल पुत्र जगदीश बहादुर पटेल निवासी कुड़रिया, थाना पंवारा, शिवकुमार पटेल पुत्र भाईलाल पटेल निवासी पूरे रामसहाय, थाना रानीगंज प्रतापगढ़, आलोक पटेल पुत्र रतन सिंह पटेल निवासी चकहौदा थाना सरायममरेज प्रयागराज व सत्यनारायण पटेल पुत्र भगवानदीन पटेल निवासी अमोध थाना-पवांरा को शराब बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक प्लास्टिक के नीले रंग के कटे हुए ड्रम में 150 लीटर रंगीन तरल पदार्थ तथा प्लास्टिक की 200 मिली की रंगीन तरल पदार्थ से भरी शीशी की 72 पेटी व 37 शीशी 200 मिली रंगीन तरल पदार्थों से भरी हुई एवं एक हरे रंग के प्लास्टिक के गैलन में 15 लीटर तरल पदार्थ रंगीन, एक हरे रंग के 50 लीटर के गैलन में 50 लीटर केरामल एसेन्स युक्त मिश्रित तरल पदार्थ, खाली शीशी प्लास्टिक की प्रत्येक 200 मिली 1100 अदद (5 बण्डल+खुली 100) शीशी का ढक्कन, 4 पैकेट व कुछ खुला हुआ ढक्कन जिसका वजन 3.5 किग्रा था ढक्कन पर RADICO KHAITAN LTD. अंकित है।
शीशी पर चिपकाने हेतु रैपर जिस पर उत्पादक रेडिको खेतान बरेली रोड, रामपुर ब्राण्ड विन्डीज लाइम प्रिन्ट किया हुआ कुल 81 शीट (प्रत्येक शीट 50 रैपर) जिसमें कुल रैपर की संख्या 4050 है के साथ शराब की शीशी पर ढक्कन सील करने की दो अदद मशीन, QR Code पट्टिका एक बण्डल, अपमिश्रण हेतु खाली ड्रम स्टील एक अदद एक प्लास्टिक मग, लगभग तीन किग्रा यूरिया खाद, शराब की शीशियों की पैकिंग हेतु कागज का 44 अदद गत्ता, प्लास्टिक का हरे रंग का 50 लीटर धारिता का 19 अदद खाली गैलन, आरओ के पानी की खाली बोतल (धारिता 20 लीटर) 45 अदद व एक अदद, मोटरसाइकिल हीरो पैसन प्रो संख्या यूपी 70 EZ 1043 बरामद किया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री मुन्तजिर ने बताया कि बरामद सामग्री की कीमत पांच लाख रुपए के करीब है। पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 15/2020 धारा 60/60 A/62 आबकारी अधिनियम व 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471, 472, 473 भारतीय दण्ड विधान व 207 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में थानाध्यक्ष पंवारा सैयद हुसैन मुन्तजिर, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कान्सटेबल पंचम सोनकर, हेड कान्सटेबल अरविन्द सिंह यादव, कांसटेबल शोभित यादव, संजय यादव, चन्दन यादव, रि.का. रणविजय यादव, आशीष थाना पवांरा, आबकारी टीम आबकरी निरीक्षक शत्रुघ्न, आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार, आ.हे.का. उमेश सिंह, आ.हे.का. संजय तिवारी, आ.का. अजय भूषण तिवारी, आ.का. धीरेन्द्र कुमार, आ.का. नागेन्द्र कुमार शामिल रहे।



DOWNLOAD APP