अम्बेडकरनगर। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने लोहिया भवन सभागार में बैठक करके आवश्यक रणनीति बनाई। आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष कुल 79361 छात्र प्रतिभाग करेंगे।
बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट व 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराए जाने के लिए जनपद में 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसके लिए 6 राजकीय विद्यालय, 53 सहायता प्राप्त विद्यालय व 58 वित्तविहीन विद्यालयों को शामिल किया गया है।
इस दौरान केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी केंद्रों एवं सह केंद्रों पर सीसीटीवी व वाइस रिकार्डर अवश्य लगे होने के साथ क्रियाशील भी होने चाहिए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी छात्र के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए। छात्र के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। केंद्र व्यवस्थापकों को पेपर कपाट खोलने से पहले व सील करने से पहले वीडियोग्राफी कराए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनूप श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह सहित तमाम केंद्र व्यवस्थापक, सह, सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP