• सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ विद्यालय का वार्षिक समारोह

सुइथाकला, जौनपुर। विकासखण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं अभिनव पूर्व माध्यमिक राजधरपुर-चेतरहां का संयुक्त वार्षिकोत्सव समारोह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वाक्देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक ने अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा से हीं ब्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जहां एक ओर बच्चों में छिपी प्रतिभा का निखार होता है। वहीं उन्हें अपनी संस्कृति और परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। शिक्षा के द्वारा ही समाज और राष्ट्र का विकास सम्भव है।

कार्यक्रम को टीडब्लूसी अध्यक्ष रवीन्द्र भास्कर व प्रा.शि.सं.के जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं राकेश यादव ने भी सम्बोधित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में प्राथमिक विद्यालय राजधरपुर की छात्राओं शीजा, शिफा, नन्दनी, लाडो और गुनगुन द्वारा 'छोटी सी नन्हीं सी परी' गाने पर मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय चेतरहां की छात्रा अंशिका, संजना, विधि, खुशी और रीया द्वारा जीना है तो पापा शराब मत पीना की प्रेरणास्पद प्रस्तुति की गयी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतरहां की छात्रा नन्दनी तिवारी, नन्दनी यादव, सृष्टि, एकता, आरती, अन्तिमा व सूर्य प्रकाश आदि के द्वारा 'दहेज प्रथा-एक कुरीति' एकांकी का मंचन कर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र गौतम एवं उपस्थित आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार राकेश कुमार ने व्यक्त किया। इस दौरान ग्राम प्रधान सुजीत कुमार, राधेमोहन यादव, अशोक गुप्ता, मनबोध राम, साहब लाल गुप्ता, सार्जन, अकुलचन्द, रमेश, दिनेश, सूर्यबली, सतीश सिंह, पारसनाथ यादव, दुष्यन्त मिश्र, मालती देवी, अनुपमा, प्रतिमा मौर्या, शकुन्तला मिश्र, सूर्यप्रकाश, दिलीप, रणंजय, संजय, सन्तोष आदि सैकड़ों शिक्षक तथा रामसिंह, अरविन्द, रवीन्द्रनाथ, दयाराम,जवाहरलाल, पन्ना लाल आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP