जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात जीआरपी की चेकिंग के दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दो लावारिस बच्चे मिले। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बच्चों को चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया।
जीआरपी चौकी प्रभारी अयोध्या कुमार हेड कांस्टेबल फूलचंद मिश्रा, कांस्टेबल राकेश गौंड व टीटीई धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ सरयू जमुना एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर जांच में जुटे थे। इस बीच प्लेटफार्म नंबर एक पर कैंटीन के समीप दो बच्चे रोते बिलखते मिले।
चौकी प्रभारी ने पूछताछ किया तो दोनों ने अपना नाम ऋतिक कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी सी307 व साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी सी306 मंगोलपुरी थाना राजपार्क जिला आउटर दिल्ली बताया।
पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण आदि की कार्यवाही करते हुए बच्चों को चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया। जिसकी जानकारी पुलिस ने भटककर पहुंचे बच्चों के परिजनों को दी।



DOWNLOAD APP