जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों में प्राथमिक विद्यालय न होने के कारण प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को दो किलोमीटर तक की दूरी का सफर तय करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर अभिभावक सहित बच्चे हलकान हैं।
ग्रामसभा लक्षीपट्टी के ग्रामप्रधान ऋषि दुबे, ग्राम पंचायत बहुर के ग्रामप्रधान राकेश तिवारी तथा नौरंगाबाद के प्रधान ने अपनी गांवपंचायत में प्राथमिक विद्यालय स्थापित कराए जाने की मांग शासन प्रशासन से करते चले आ रहे हैं किन्तु बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसर ऐसे गंभीर मुद्दे पर मौन हैं।
परिणामस्वरूप अभी तक जिला कार्य योजना में भी यह प्रकरण शामिल नहीं किया जा सका है। जिससे यह समस्या अनवरत बनी हुई है। घर से दो किलोमीटर दूर अन्य गाँव में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले बच्चों के अभिभावक रास्ते में किसी अनहोनी को लेकर सहमे रहते हैं।
इस बाबत विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि ग्रामसभा लक्षीपट्टी, बहुर तथा नौरंगाबाद में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना कराने के लिए प्रमुख सचिव को पत्र कार्यवाही हेतु भेजा है। उसकी पहल की जा रही है।



DOWNLOAD APP