• एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, 500 करोड़ का कार्पस फंड, मृतक वकीलों के परिजन को 50 लाख रुपए व नौकरी की मांग
जौनपुर। चार सूत्रीय मांगों को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दीवानी न्यायालय समेत प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किया मांगे पूरी न होने पर अधिवक्ता मशाल जुलूस निकालेंगे, मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेंगे तथा उनके आवास पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दीवानी न्यायालय के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक की अध्यक्षता में वकीलों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किया। बार काउंसिल की मांग है कि वकीलों के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, आश्रितों को 5 लाख रुपए व नौकरी दी जाए। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा दिए जाने वाले पांच लाख रुपए के लिए राज्य सरकार 500 करोड़ का कार्पस फंड तत्काल जारी करें। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाकर उसे लागू करे।
कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चहारदीवारी बनाकर एवं पुलिस बल की तैनाती करके सुदृढ़ किया जाए जिससे वकीलों पर अपराध पर रोक लगे। विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष मुमताज अली, प्रभारी मंत्री अरविंद तिवारी, अवधेश सिंह, रमेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र उपाध्याय, समर बहादुर यादव, सुभाष यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, कुमार सिद्धार्थ सिंह रघुवंशी, बृजेश सिंह, शैलेश मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, घनश्याम यादव, हंसराज चौधरी, श्री प्रकाश यादव, कमलेंद्र यादव, निलेश निषाद, धीरेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP